उत्तराखंड में कई जिलों में भारी बारिश की खबरें हैं। उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड़ ओजरी डाबरकोट के पास सिलाई बैंड के निकट बीती रात बादल फटने की घटना हुई। इस घटना में एक होटल निर्माण स्थल पूरी तरह तबाह हो गया। नदी-नालों में उफान के कारण लगभग नौ मजदूरों के लापता होने की सूचना है। इसके चलते यमुनोत्री हाईवे भी बंद हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 12 बजे से उत्तरकाशी में भारी बारिश शुरू हुई। बड़कोट में सड़क निर्माण और अन्य कार्यों में लगे कुछ लोग टेंट में रह रहे थे। तेज सैलाब आने से उनके टेंट बह गए। अभी तक आठ से नौ लोगों के लापता होने की खबर है, जो सभी नेपाली मूल के हैं। उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए टीम ने खोजबीन शुरू कर दी है।



