उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव फिर टले, प्रशासकों की नियुक्ति
देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक बार फिर स्थगित कर दिए गए हैं। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला पंचायतों में जिलाधिकारियों, क्षेत्र पंचायतों में उप जिलाधिकारियों और ग्राम पंचायतों में संबंधित विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को प्रशासक नियुक्त किया है। यह व्यवस्था हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के अन्य सभी जिलों में लागू की गई है।
शासन के आदेश के अनुसार, ग्राम पंचायतों में प्रशासकों का कार्यकाल 27 मई 2025, क्षेत्र पंचायतों का 29 मई 2025 और जिला पंचायतों का 1 जून 2025 को समाप्त हो चुका है। अति अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण इन तिथियों से पहले पंचायत चुनाव आयोजित नहीं हो सके। इसलिए, नई पंचायतों के गठन तक या 31 जुलाई 2025 तक (जो भी पहले हो), पंचायतों के प्रशासनिक संचालन के लिए कार्यहित और जनहित में प्रशासकों की नियुक्ति की गई है।
विभागीय सचिव चंद्रेश कुमार ने आदेश में स्पष्ट किया कि हरिद्वार को छोड़कर त्रिस्तरीय पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति से संबंधित पूर्व अधिसूचनाओं की शेष शर्तें यथावत रहेंगी।