मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा 2025-26: नई तिथि, परीक्षा पैटर्न और प्रमुख निर्देश
हाइलाइट्स
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा (जूनियर एवं माध्यमिक स्तर) अब 16 सितम्बर 2025 को आयोजित होगी
परीक्षा की पूर्व घोषित तिथि (12 अगस्त) प्रदेश में भारी वर्षा/आपदा के चलते स्थगित की गई थी
राज्य में 347 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन
परीक्षा कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए
छात्रों को 600 रुपए से 1200 रुपए मासिक छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा
मानसिक योग्यता परीक्षण और शैक्षिक अभिक्षमता परीक्षण दो पेपर निर्धारित
परीक्षा की गोपनीयता, सुचिता और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
परिचय
उत्तराखंड राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा संचालित मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत आयोजित परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया है। अब यह परीक्षा 16 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को कुल 347 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न होगी। यह परीक्षा मुख्यतः कक्षा 6 से 12 तक के सरकारी/अशासकीय विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन व आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से कराई जाती है। हाल में भारी वर्षा/आपदा के कारण पूर्व घोषित तिथि (12 अगस्त) को स्थगित करना पड़ा था।
परीक्षा पैटर्न, समय सारिणी और प्रक्रिया
परीक्षा का स्वरूप एवं विषय
कक्षा 6 एवं 9:
मानसिक योग्यता परीक्षण (Mental Ability Test):
समय – प्रात: 10:00 से 11:30 (1 घंटा 30 मिनट)शैक्षिक अभिक्षमता परीक्षण (Scholastic Aptitude Test):
समय – दोपहर 1:30 से 3:00 (1 घंटा 30 मिनट)
कक्षा 10 और 12:
मानसिक योग्यता परीक्षण:
समय – प्रात: 10:00 से 12:00 (2 घंटे)शैक्षिक अभिक्षमता परीक्षण:
समय – दोपहर 1:30 से 3:30 (2 घंटे)
प्रमुख निर्देश
सभी छात्रों को नवीन तिथि की सूचना व प्रवेश पत्र की उपलब्धता विद्यालय स्तर पर सुनिश्चित कराई जाए।
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षक व कक्ष निरीक्षक की व्यवस्था बनी रहे।
परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों व ओएमआर शीट पर आधारित होगी.
स्थानीय पुलिस/राजस्व प्रशासन को जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए।
परीक्षा सामग्री (सील्ड) पूर्व में ही उपलब्ध करा दी गई है, उसकी जांच/प्रबंध सभी जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
परीक्षा की निष्पक्षता व गोपनीयता बनी रहे, यह अधिकारिक जिम्मेदारी होगी।
योजना के लाभ और पात्रता
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को 600 रुपए से 1200 रुपए मासिक आर्थिक सहायता दी जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व वंचित छात्रों की पढ़ाई को प्रोत्साहन देना है।
16 सितम्बर को निर्धारित मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए विद्यार्थी, शिक्षक व प्रशासन को पूरी सतर्कता और ईमानदारी बरतनी चाहिए। परीक्षा में सफल मेधावी छात्रों को न केवल आर्थिक सहायता, बल्कि आगे के शैक्षिक व करियर निर्माण के ठोस अवसर भी मिलेंगे। इस योजना से प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा और सामाजिक समानता का नया आधार मिलेगा।



