IMG 20250711 WA0013

उत्तराखण्ड: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा 2025 (प्रथम) व 2024 (तृतीय) का कार्यक्रम जारी

उत्तराखण्ड: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा 2025 (प्रथम) व 2024 (तृतीय) का कार्यक्रम जारी

 

रामनगर (नैनीताल), 11 जुलाई 2025: उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् के सभापति एवं निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट “परीक्षाफल सुधार परीक्षा” वर्ष 2025 (प्रथम) और वर्ष 2024 (तृतीय) का परीक्षा कार्यक्रम सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया।

 

बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा संचालित इन सुधार परीक्षाओं की लिखित/सैद्धान्तिक परीक्षाएं 04 अगस्त 2025 से शुरू होकर 11 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षाएं उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही हैं, जो अपने परीक्षाफल में सुधार करना चाहते हैं।

 

परिषद् ने सभी संबंधित विद्यालयों और छात्रों को परीक्षा कार्यक्रम का पालन करने और आवश्यक तैयारियां करने का निर्देश दिया है। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम और अन्य जानकारी के लिए परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *