IMG 20250729 WA0008

अटल उत्कृष्ट राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती हेतु 14 अगस्त को स्क्रीनिंग परीक्षा

अटल उत्कृष्ट राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती हेतु 14 अगस्त को स्क्रीनिंग परीक्षा

हाइलाइट्स

  • स्क्रीनिंग परीक्षा 2025 का आयोजन 14 अगस्त, 2025 को

  • देहरादून शहर में 07, हल्द्वानी शहर में 06 परीक्षा केन्द्र निर्धारित

  • प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक पदों की तैनाती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा अनिवार्य

  • मुख्य शिक्षा अधिकारी अपने जनपद के परीक्षा केन्द्रों के परीक्षा नियंत्रक अधिकारी होंगे

  • परीक्षा व्यवस्थापकों के दूरभाष नम्बर 1 अगस्त 2025 तक अनिवार्य रूप से परिषद् को भेजने होंगे

  • सभी केन्द्र व्यवस्थापकों के लिए अलग से बैठक का आयोजन, तिथि जल्द घोषित होगी

HP x796w 128GB USB Drive @899

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) ने शासकीय निर्देशों एवं महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा के आदेशों के क्रम में अटल उत्कृष्ट राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (PGT) एवं सहायक अध्यापक (TGT) की तैनाती हेतु स्क्रीनिंग परीक्षा 2025 आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा 14 अगस्त 2025 को दो बड़े शहरों – देहरादून और हल्द्वानी – के कुल 13 परीक्षा केन्द्रों में होगी।

आधिकारिक आदेश व मुख्य प्रावधान

  • स्क्रीनिंग परीक्षा का संचालन विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा किया जाएगा।

  • परीक्षा के लिए चयनित केन्द्रों में देहरादून में 7 और हल्द्वानी में 6 केन्द्र बनाए गए हैं।

  • परीक्षार्थी अपने कार्यरत मण्डल के अनुसार निर्धारित शहर के परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे।

  • मुख्य शिक्षा अधिकारी (Chief Education Officer) परीक्षा शहर के परीक्षा नियंत्रक अधिकारी होंगे।

  • सभी केन्द्र व्यवस्थापकों (विद्यालय के प्रधानाचार्य) के मोबाइल/दूरभाष नंबर 1 अगस्त 2025 तक परिषद् कार्यालय को भेजना अनिवार्य है।

  • स्क्रीनिंग परीक्षा की तैयारियों और दिशा-निर्देश के लिए सभी केन्द्र व्यवस्थापकों की एक महत्वपूर्ण बैठक शीघ्र बुलाई जाएगी (तिथि बाद में सूचित)।

HP x796w 128GB USB Drive @899

परीक्षा संचालन संबंधी उत्तरदायित्व

  • मुख्य शिक्षा अधिकारियों को अपने जनपद की परीक्षा की शुचिता व शांति पूर्ण संचालन सुनिश्चित करना आवश्यक है।

  • परीक्षा के दौरान अनुशासन, पारदर्शिता और निर्देशों का पालन सर्वोपरि होगा।

  • प्रत्येक स्कूल के प्रधानाचार्य पदेन केन्द्र व्यवस्थापक होंगे तथा परीक्षा के सफल संचालन के लिए उत्तरदायी होंगे।

  • परीक्षा केन्द्रों की अद्यतन संपर्क सूची समय से भेजनी होगी ताकि आपसी समन्वय सुनिश्चित किया जा सके।

क्या ध्यान रखें

  • परीक्षा केन्द्रों की सूची संलग्नक में उपलब्ध कराई गई है।

  • अपेक्षित है कि इस प्रक्रिया में सभी शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्यों और परीक्षा व्यवस्थापकों का पूर्ण सहयोग मिलेगा।

  • परीक्षा आयोजन संबंधित निर्देश, समय-समय पर परिषद द्वारा सभी संबंधितों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

HP x796w 128GB USB Drive @899

उत्तराखण्ड में उत्कृष्ट शिक्षकों की तैनाती एवं चयन की प्रक्रिया को पारदर्शी, प्रतिस्पर्द्धी और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की स्क्रीनिंग परीक्षा 2025 के आयोजन की समस्त तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शिक्षा परिषद् का निर्देश सभी सम्बन्धितों के लिए अनिवार्य और महत्त्वपूर्ण है।

परीक्षा की अद्यतन जानकारी, निर्देशन व सम्पूर्ण संबंधित दस्तावेज परिषद की वेबसाइट पर समय-समय पर देखे जा सकते हैं।

HP x796w 128GB USB Drive @899

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *