IMG 20250905 WA0080

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने निकाला मौन जुलूस

प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त करने, शिक्षकों की पदोन्नतियां करने एवं शिक्षकों के स्थानान्तरण किये जाने की मांग को लेकर आज शिक्षक दिवस पर राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने मौन जुलूस निकाला। जुलूस चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क से मिलन चौक एवं मुख्य बाजार होते हुए वापस चौघानपाटा पर समाप्त हुआ।

IMG 20250905 WA0076

इस मौके पर वक्ताओं ने सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षक विगत माह से अपनी जायज मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं बावजूद इसके सरकार और विभाग द्वारा अब तक शिक्षकों से किसी भी प्रकार की वार्ता नहीं की गई है। जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि आज सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के कारण शिक्षक सड़कों पर है। ऐसी स्थिति में एक उन्नत समाज का निर्माण नहीं किया जा सकता है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष भूपाल सिंह चिलवाल, जिला मंत्री राजू महरा, मदन भण्डारी, मीनाक्षी जोशी, राधा लस्पाल, लता वर्मा, कैलाश सिंह डोलिया, हीरा सिंह बोरा, धर्मवीर सिंह, विनोद पपनै, शिवराज बिष्ट, भारत भूषण जोशी, गोविंद रावत, खुशहाल महर, नितेश काण्डपाल, ललित तिवारी, विरेन्द्र सिजवाली, हरिवंश बिष्ट, किशन खोलिया, त्रिवेन्द्र सिंह, बृजेश डसीला, भोला दत्त पंत, ललित मोहन तिवारी, दीप चंद्र पांडे, दीपप्रकाश जोशी, जीवन लाल साह, मेघा मनराल, गौरव डालाकोटी, केसर सिंह, प्रमोद चंद्र, हीरा डोबाल, नरेश पांडे, पीसी जोशी, मनोज बिष्ट, मनीष कुमार, अनुराधा जनौटी, ज्योति पांडे, बीना तिवारी, मोनिका वर्मा, रेखा जोशी, शुभलक्ष्मी पंत,केसर सिंह, राजेंद्र खड़ायत, हुकम सिंह, रेनू टम्टा, दीपा उप्रेती, इन्द्रा अल्मिया, शोभा मिराल, गजेन्द्र बिष्ट, अंकित जोशी, गुरुदीप राणा, मनीष जोशी, गणेश मनकोटी, लक्ष्मण रावत, शिवदत्त पांडे, खान उमेर असगर, प्रकाश चन्द्र डाॅर्बी, रेवत सिंह, तस्लीम अंसारी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *