arrest a3e4080256ce86b4f764e243cea99a20

स्पा सेंटर में हो रहा था गलत काम, हुआ खुलासा 

स्पा सेंटर में हो रहा था गलत काम, हुआ खुलासा

 

न्यूज़ डेस्क।  चकराता रोड पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाने के आरोप में संचालक और मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में दो ग्राहक भी शामिल हैं। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने मौके से आठ युवतियों को भी रेस्क्यू किया है। आरोपी यहां जस्ट डायल के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करते थे। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की लगातार दूसरे दिन देह व्यापार के धंधे पर बड़ी कार्रवाई है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चकराता रोड स्थित नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून पर देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। यहां पर लोगों को स्पेशल सर्विस के नाम पर अनैतिक सेवाएं दी जा रही हैं। इस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने स्पा सेंटर पर छापा मारा तो यहां दो महिलाएं और दो पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। टीम ने पूछताछ की तो पता चला कि स्पा सेंटर में उनसे मसाज के साथ-साथ यह स्पेशल सर्विस भी दी जाती है। इसके लिए मसाज से ज्यादा पैसे लिए जाते हैं। प्राथमिक पूछताछ के बाद टीम ने स्पा सेंटर के मालिक सहारनपुर के रामपुर मनिहारन के रहने वाले अनुज सिंह, संचालक छिदबना सहारनपुर निवासी सागर चौधरी को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही बिजनौर के अफजलगढ़ के गांव मुरलीवाला के दो युवकों अभय नयन और विपिन धनकड़ को भी गिरफ्तार किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *