छत पर सोलर प्लांट लगाने वालों को झटका, अब आधे दाम पर खरीदी जाएगी बिजली
उत्तराखंड: उत्तराखंड में पीएम सूर्यघर योजना के तहत सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लगाए गए रूफ टॉप सोलर प्लांट के उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगने वाला है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (UERC) ने अब बिजली की दरों में 50% तक कटौती का प्रस्ताव रखा है, जिससे यूपीसीएल को दी जाने वाली सौर बिजली की दरें ₹4.30 से घटाकर ₹2 प्रति यूनिट की जा सकती हैं।
रूफ टॉप सोलर बिजली दरों में भारी कटौती
वर्तमान में यूपीसीएल रूफ टॉप प्लांट से ₹4.30 प्रति यूनिट पर बिजली खरीदता है, लेकिन आयोग के नए ड्राफ्ट में यह दर ₹2 करने का सुझाव है। यह दर उस समय की तुलना में काफी अधिक है, जब बाजार में बिजली की उपलब्धता ₹0.80 से ₹2.50 प्रति यूनिट तक रहती है।
वहीं उपभोक्ता रात में यूपीसीएल से बिजली लेते हैं, जिसे कंपनी को बाजार से ₹10 प्रति यूनिट तक की दर पर खरीदना पड़ता है। आयोग के अनुसार, इससे होने वाला घाटा बाकी उपभोक्ताओं पर भार के रूप में आता है।
अन्य राज्यों से तुलना
आयोग ने बताया कि:
- उत्तर प्रदेश में सोलर बिजली की खरीद दर ₹2.00 प्रति यूनिट
- गुजरात में ₹2.76 प्रति यूनिट
- महाराष्ट्र में ₹2.82 प्रति यूनिट है
उत्तराखंड में भी इसी आधार पर ₹2 प्रति यूनिट की नई दर प्रस्तावित की गई है।
बड़े सोलर प्लांट्स पर असर
10 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता वाले प्लांट्स के लिए भी दरों में मामूली कटौती प्रस्तावित है। वर्तमान दर ₹4.25 से घटाकर ₹4.12 प्रति यूनिट की जा सकती है। आयोग के अनुसार, प्रति मेगावाट खर्च ₹3.08 करोड़ से घटाकर ₹2.80 करोड़ किया गया है।
सुझाव देने की अंतिम तिथि
नियामक आयोग ने यह ड्राफ्ट अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया है। 4 जुलाई 2025 तक लोग डाक, ईमेल या व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर सुझाव या आपत्तियां भेज सकते हैं। इसके बाद प्राप्त सुझावों पर विचार नहीं किया जाएगा।
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में यह कदम संतुलन साधने की कोशिश है। हालांकि, उपभोक्ताओं को इससे आर्थिक झटका लग सकता है। आगे आने वाले समय में यह निर्णय उत्तराखंड की ऊर्जा नीति और आम उपभोक्ताओं पर गहरा प्रभाव डाल सकता है।
