IMG 20250627 WA00791 1024x472

भारतीय स्टेट बैंक की 70वीं वर्षगांठ पर भव्य रक्तदान शिविर, 70 यूनिट रक्त संग्रहित

भारतीय स्टेट बैंक की 70वीं वर्षगांठ पर भव्य रक्तदान शिविर, 70 यूनिट रक्त संग्रहित

 

अल्मोड़ा, 27 जून 2025: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को अल्मोड़ा क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा के तकनीकी सहयोग से आयोजित इस शिविर में कुल 70 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

 

क्षेत्रीय प्रबंधक कमल छाबड़ा ने बताया कि बैंक की इस ऐतिहासिक वर्षगांठ को सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हुए पूरे जनपद में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इसे बैंक की समाज के प्रति नैतिक जिम्मेदारी का हिस्सा बताते हुए सभी रक्तदाताओं और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

मानव संसाधन प्रबंधक अजय कुमार मिश्र ने इस आयोजन को बैंक की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक करार दिया और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा के रक्त केंद्र के प्रभारी पैथोलॉजिस्ट डॉ. आशीष जैन ने बताया कि यह रक्त केंद्र कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्र का एकमात्र केंद्र है, जो मरीजों को कंपोनेंट सुविधा प्रदान करता है।

 

कैंप समन्वयक हेम बहुगुणा ने इस मेगा रक्तदान शिविर को रक्त केंद्र की स्थापना के बाद अब तक का सबसे बड़ा शिविर बताया। शिविर में क्षेत्रीय कार्यालय अल्मोड़ा के उप प्रबंधक (संचालन) संजीव कुमार, मुख्य प्रबंधक (व्यवसाय) आशीष त्रिपाठी, अनिल कुमार, अभिषेक निराला, पवन चोकन, मेडिकल कॉलेज की ओर से डॉ. करण सिंह, डॉ. अक्षय कुमार, डॉ. दिल नवाज, नर्सिंग अधिकारी तनुजा कन्याल, नीलम रावत, और लैब टेक्नीशियन राजदेव सिंह ने रक्त जांच, परामर्श और डोनेशन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

शिविर में एसबीआई के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. जे.सी. दुर्गापाल, दीप चंद्र, प्रीति पांगती, विमला आर्या और लाल गिरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन बैंक की सामाजिक जिम्मेदारी और समुदाय के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *