high (15)

यहां हुआ सड़क हादसा, खाई में गिरी इनोवा, छह यात्री सुरक्षित बचे

यहां हुआ सड़क हादसा, खाई में गिरी इनोवा, छह यात्री सुरक्षित बचे

 

न्यूज़ डेस्क। उत्तराखंड के मसूरी में सोमवार दोपहर एक और सड़क हादसे की खबर सामने आई है। हाथीपांव से क्लाउड एंड की ओर जा रही एक इनोवा कार तीखे मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि कार पेड़ों के बीच फंस गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। कार में सवार सभी छह यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।

 

पुलिस के अनुसार, हादसा क्लाउड एंड के पास उस समय हुआ जब कार एक तीखे मोड़ से गुजर रही थी। घटना की सूचना मिलते ही हैप्पी वैली चौकी और हाजा थाने की पुलिस टीमें तत्काल मौके पर पहुंची। बचाव कार्य के लिए आपदा राहत उपकरणों का उपयोग किया गया। पुलिस और बचाव दल ने सभी यात्रियों को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए मसूरी के उप जिला अस्पताल भेजा। सभी यात्रियों को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

 

बचाए गए यात्रियों की पहचान पंजाब के राजपुरा निवासी तनजोत (पुत्र रज्जीत), तरमनजोत (पुत्र हरप्रीत सिंह), सहज सिंह (पुत्र राजेंद्र सिंह), नवजोत सिंह (पुत्र हरिश्चंद्र), गुरु सेवक सिंह (पुत्र भूपेंद्र सिंह) और परमजोत सिंह (पुत्र कुलवंत) के रूप में हुई है। ये सभी मसूरी घूमने आए थे और वापसी के दौरान यह हादसा हुआ।

 

मसूरी पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना आपातकालीन नंबर 112 के कंट्रोल रूम से प्राप्त हुई थी। इसके बाद तुरंत बचाव दल को रवाना किया गया और राहत कार्य शुरू किए गए। पुलिस कर्मियों ने बताया कि अगर कार पेड़ों में नहीं अटकती, तो यह हादसा और गंभीर हो सकता था। फिलहाल, सभी यात्री सुरक्षित हैं और कोई जनहानि नहीं हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *