अल्मोड़ा । प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में राजकीय शिक्षक संघ ने अब कमर कस ली है। राजकीय शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी अल्मोड़ा की एक बैठक ऑनलाइन संपन्न हुई जिसमें समस्त ब्लॉक कार्यकारिणियों के पदाधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां प्रत्येक विभागों में सभी कार्मिकों की समय से पदोन्नतियां हो रही हैं वहीं शिक्षकों को पदोन्नति से वंचित रखा गया है। जहां सरकार को शिक्षकों की पदोन्नति करनी चाहिए वहीं इसके उलट सरकार पदोन्नति के पदों पर भी सीधी भर्ती के माध्यम से शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है और इस भर्ती का पुरजोर विरोध किया जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यदि आगामी 10 अगस्त तक शिक्षकों की पदोन्नतियां नहीं की गई तो 10 अगस्त के बाद प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर चौक डाउन शुरू कर दिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष भूपाल सिंह चिलवाल ने की तथा संचालन जिला मंत्री राजू महरा ने किया।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष मदन भण्डारी, महिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी जोशी, जिला संयुक्त मंत्री प्रकाश भट्ट, महिला संयुक्त मंत्री राधा लस्पाल, जिला संगठन मंत्री जीवन सिंह नेगी, जिला आय व्यय निरीक्षक चंदन सिंह रावत, हवालबाग ब्लॉक अध्यक्ष डॉ गोविंद सिंह रावत, मंत्री खुशहाल सिंह महर, धौलादेवी ब्लॉक अध्यक्ष त्रिभुवन बिष्ट, मंत्री नितेश काण्डपाल, ताकुला ब्लॉक अध्यक्ष ललित तिवारी, भैसियाछाना ब्लॉक अध्यक्ष भारत भूषण जोशी, भिकियासैंण ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश पांडे, मंत्री मनोज कुमार, चौखुटिया ब्लॉक अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, सल्ट ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, मंत्री अमित यादव, स्यालदे ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह रावत, मंत्री हरीश नेगी, ताड़ीखेत ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज सिंह बिष्ट, लमगड़ा ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश पांडे, मंत्री दीपक बिष्ट आदि उपस्थित रहे।



