IMG 20250905 WA0121 860x484

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों और कार्मिकों का उपवास प्रदर्शन

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों और कार्मिकों का उपवास प्रदर्शन

 

अल्मोड़ा, 06 सितंबर 2025: नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एन.एम.ओ.पी.एस.) उत्तराखंड के बैनर तले शुक्रवार को अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन हरगोविंद चिकित्सालय और चौघान पाटा में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों, कार्मिकों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

 

एन.एम.ओ.पी.एस. के जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी, सचिव भूपाल चिलवाल और प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक ने धरना स्थल पर कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक मांग पूरी नहीं होती। उन्होंने सरकार पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाते हुए कहा कि स्वयं नेता पुरानी पेंशन का लाभ ले रहे हैं, जबकि शिक्षकों और कार्मिकों को यह अधिकार नहीं दिया जा रहा है। इस भेदभाव से कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है।

 

कार्यक्रम में मीनू भट्ट, हिमानी पाण्डेय, चन्द्रा आर्या, सुनीता, सविता, ममता, फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डी.के. जोशी, जिला मंत्री रजनीश जोशी, हवालबाग ब्लॉक से संरक्षक संजय जोशी, ब्लॉक मंत्री राजू लटवाल, गजेंद्र बिष्ट, जिला मीडिया प्रभारी नितेश कांडपाल, विरेंद्र सिजवाली, नरेंद्र पाल सिंह, बृजेश डशीला, खुशाल महर, सुरेश वर्मा, कुंदन जीवन शाह बिष्ट, हुकुम सिंह पलियाल, राजेंद्र खड़ायत सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *