शिक्षकों के प्रमोशन और तबादलों की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन
देहरादून, 17 जून 2025: राजकीय शिक्षक संघ ने रुके हुए प्रमोशन और तबादलों को शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर सोमवार को ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय परिसर में प्रदर्शन किया और धरना दिया। संघ ने सरकार और शिक्षा विभाग को चेतावनी दी कि यदि 4 जुलाई तक प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो 5 जुलाई से चॉकडाउन हड़ताल शुरू की जाएगी। इसके बाद भी मांगें पूरी न होने पर शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
सुबह 9 बजे से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों शिक्षक शिक्षा निदेशालय परिसर में एकत्र हुए। सरकार और विभाग के खिलाफ नारेबाजी के साथ प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने धरना दिया। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षकों के साथ पिछले 8 से 10 वर्षों से प्रमोशन के मामले में अन्याय हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा शिक्षकों के साथ उत्पीड़नात्मक व्यवहार किया जा रहा है।
प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली, प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सजवान और गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल ने कहा कि शिक्षक अब किसी बहकावे में नहीं आएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 5 जुलाई तक प्रमोशन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई, तो शिक्षक समुदाय आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है।
संघ ने सरकार से मांग की है कि शिक्षकों के लंबित प्रमोशन और तबादलों को तत्काल प्रभाव से पूरा किया जाए, ताकि शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चल सके।
क्या कहते हैं शिक्षक प्रतिनिधि
सरकार और विभाग ने कोर्ट के नाम पर सारी प्रक्रिया को लटका रखा है। जब सारे काम कोर्ट से ही होने हैं तो विभाग का क्या औचित्य है? अब शिक्षक बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं। राम सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष-राजकीय शिक्षक संघ
क्या कहते हैं विभागीय अधिकारी
शिक्षकों के प्रमोशन का विषय हाईकोर्ट के के विचाराधीन होने जीसी की वजह से लंबित है। शिक्षकों की ओर से याचिकार इस विषय पर दायर हैं, इसलिए प्रमोशन प्रक्रिया में देर हो रही है। यदि शिक्षक अपने केस वापस ले लेते हैं तो प्रमोशन की प्रक्रिया को गति मिल सकती है। तबादला प्रकिया के लिए भी विभाग प्रयास कर रहा है।- अभिषेक रूहेला, महानिदेशक शिक्षा