अल्मोड़ा: राजकीय शिक्षक संघ ने की प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली की प्रतियां जल में प्रवाहित, असहयोग आंदोलन जारी रखने का लिया संकल्प
अल्मोड़ा, 14 सितंबर 2025: राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखंड के आह्वान पर रविवार को अल्मोड़ा के गांधी पार्क चौघानपाटा में जनपद कार्यकारिणी के तत्वावधान में एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस दौरान शिक्षक संघ ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली की प्रतियों को प्रतीकात्मक रूप से तर्पण देकर जल में प्रवाहित किया। इस अवसर पर शिक्षकों ने संकल्प लिया कि जब तक उनकी न्यायोचित मांगों का समाधान नहीं हो जाता, तब तक असहयोग आंदोलन जारी रहेगा।
राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखंड लंबे समय से अपनी प्रमुख मांगों—पदोन्नति, प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली का निरस्तीकरण, स्थानांतरण नीति लागू करने और विभाग व शासन में वर्षों से लंबित 34 सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए संघर्षरत है। प्रदर्शन के दौरान जनपद कार्यकारिणी, अल्मोड़ा ने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे 17 सितंबर 2025 को देहरादून में माननीय मुख्यमंत्री के आवास कूच कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष भूपाल चिलवाल, जिला मंत्री राजू महरा, बी.डी. पंत, खुशहाल महर, बृजेश डसीला, राजेंद्र खरायत, हुकुम सिंह पलियाल, वीरेंद्र सीजवाली, चारु जोशी, ललित तिवारी, हीरा सिंह डोबाल, हीरा सिंह बोरा, कैलाश सिंह डोलिया, चंचल सिंह पपोला, दीप जोशी, दीप पांडे, सुरेश वर्मा, किशन खोलिया, जनार्जन तिवारी, कमल गोस्वामी, डॉ. प्रकाश पंत, भारत भूषण जोशी, नितेश कांडपाल, देवेश बिष्ट, राधा लसपाल, पूनम भंडारी, पंकज भट्ट, घनश्याम पांडे, चंदन महरा, वीरेंद्र नेगी, तारा सिंह, अनिल कराकोटि, भगवत बगड़वाल, गौरव नेगी सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।
शिक्षक संघ ने स्पष्ट किया कि उनकी मांगों पर शासन द्वारा सकारात्मक कार्रवाई न होने तक आंदोलन को और तेज किया जाएगा।



