पुलिस ने उफनते नाले से 10 लोगों को सुरक्षित निकाला, जोखिम में डालकर बचाई जान
हल्द्वानी, 22 जुलाई 2025: उत्तराखंड के हल्द्वानी में चोरगलिया क्षेत्र के शेरनाले में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। भारी बारिश के बीच उफनते नाले के तेज बहाव में एक कार पलट गई, जिसमें सवार 10 लोग गंभीर खतरे में फंस गए। हल्द्वानी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर सभी को सुरक्षित बचा लिया।
घटना रविवार रात करीब 12:30 बजे की है। पुलिस के अनुसार, पीलीभीत निवासी अमन कश्यप, राहुल कश्यप (चालक), टीटू दिवाकर, मनीष लोधी, रमेश चंद्र, चंद्रसेन, अंकित कटियार, करन लोधी, रोहित कश्यप और अभिमन्यु जागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे थे। चोरगलिया जंगल क्षेत्र में शेरनाले को पार करने के दौरान उनकी कार तेज बहाव में पलट गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस का साहसी रेस्क्यू अभियान
थानाध्यक्ष राजेश जोशी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह, कांस्टेबल भरत भूषण, अकुंश चन्याल, मोहम्मद नाजिर, चालक दिनेश लाल और होमगार्ड दिनेश सिंह की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। नाले में पानी का बहाव बेहद तेज था और कार में फंसे लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे। पुलिस ने रस्सियों के सहारे खतरनाक परिस्थितियों में करीब सवा घंटे तक अभियान चलाया और सभी 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। इस दौरान हल्द्वानी-सितारगंज हाईवे पर सुबह 7 बजे तक यातायात बंद रहा।
यात्रियों ने पुलिस को बताया ‘रियल हीरो’
बचाए गए यात्रियों अमन कश्यप और राहुल कश्यप ने बताया कि अचानक बढ़े पानी के बहाव ने उन्हें मृत्यु के करीब ला खड़ा किया था। उन्होंने कहा, “हमें लगा कि हमारी जान नहीं बचेगी, लेकिन पुलिस ने अपनी जान की परवाह न करते हुए हमें बचाया। हम उनका यह उपकार कभी नहीं भूलेंगे। पुलिस हमारे लिए रियल हीरो है।”
पुलिस की अपील: बरसात में सतर्क रहें
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने लोगों से बरसात के मौसम में नदी-नालों से दूर रहने और रात के समय अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की गुजारिश की ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
यह घटना पुलिस की तत्परता और साहस का जीवंत उदाहरण है, जिसने 10 जिंदगियों को मौत के मुंह से सुरक्षित खींच लिया।