मसूरी-देहरादून मार्ग पर कार में लगी आग, सवार सभी पर्यटक सुरक्षित
मसूरी, 27 जून 2025: मसूरी-देहरादून मुख्य मार्ग पर गलोगी धार के समीप शुक्रवार सुबह एक कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि कार में सवार सभी पर्यटक समय रहते वाहन से बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से मसूरी की ओर जा रही एक आई20 कार (पंजीकरण संख्या डीएल 7 सीएल 9768) में सुबह करीब 10:00 बजे अचानक आग लग गई। कार में सवार चार लोग, अमित गंगवार (37 वर्ष), उनकी पत्नी अंजू गंगवार (34 वर्ष), अमित ग्रोवर (44 वर्ष), और अमित गंगवार की पुत्री कार्तिका गंगवार (11 वर्ष), सभी विवेक विहार, नई दिल्ली के निवासी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन का इंजन अचानक गर्म हो गया, जिसके बाद उसमें आग भड़क उठी। सूचना मिलते ही कोलुखेत चौकी, मसूरी कोतवाली से पुलिस और फायर सर्विस की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
पुलिस ने बताया कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है। वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर यातायात को सुचारु रूप से बहाल कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में इंजन के अत्यधिक गर्म होने को आग लगने का कारण माना जा रहा है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।