हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली में छुट्टियां मनाने आए हरियाणा के एक टूरिस्ट परिवार के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि स्कूटी साइड करने को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने महिला को उसकी चार महीने की बच्ची सहित सड़क पर फेंक दिया और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट व गाली-गलौच की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला थाना मनाली में अभियोग संख्या 99/25 दिनांक 23/06/2025 के तहत धारा 126(2), 115(2), 352, 351(2), 3(5) BNS में दर्ज किया गया है। यह शिकायत टूरिस्ट प्रदीप (35), सतनाली, महेंद्रगढ़, हरियाणा की शिकायत पर दर्ज की गई।
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट मनाली में टूरिस्ट के साथ मारपीट की घटना के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वीडियो में मनाली घूमने पहुंचा एक शख्स हाथ जोड़कर कह रहा है कि ये पाकिस्तान से भी बुरा है। यहां घूमने के लिए मत आना। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि स्कूटी हटाने के विवाद में टूरिस्ट फैमिली के साथ वहां मारपीट की गई। युवक ने सोशल मीडिया के लिए एक वीडियो शूट किया, हालांकि इस मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। पुलिस ने कहा है कि मनाली आने वाले पर्यटकों के साथ ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
#Boycott #Boycottmanali #manali
Watch the video
"मत आना मनाली में घूमने, ये पाकिस्तान से भी बुरा है"
हिमाचल प्रदेश में लोकल लोगों ने पर्यटकों को पीटा तो यह जवाब आया. पर्यटन स्थल पर अब ये सब बढ़ रहा. pic.twitter.com/IR0uQIwYWA— ROHIT KUMAR SINGH 🇮🇳 (@RohitKSingh786) June 24, 2025