देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नई अधिसूचना जारी हो गई है। अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में दो चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। इस सम्बन्ध में 30 जून को जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से भी अधिसूचना जारी की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार पहले चरण के तहत मतदान 24 जुलाई और दूसरे चरण के तहत मतदान 28 जुलाई को होगा। 31 जुलाई को एक साथ मतगणना होगी।
गौरतलब है कि नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के कार्यक्रमों को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया था। अब कोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के नए चुनावी कार्यक्रम को जारी कर दिया है।



