धौलादेवी में प्रभारी प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापकों ने छोड़ा चार्ज
न्यूज़ डेस्क । राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर विकासखंड धौलादेवी के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापकों ने अपना अतिरिक्त कार्यभार आज त्याग दिया। राजकीय शिक्षक संघ अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 18 अगस्त से आंदोलित है। संगठन के आह्वान पर आज विकासखंड धौलादेवी के प्रभारी प्रधानाचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों द्वारा अपना कार्यभार त्याग दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षकों की मांगे पूरी नहीं हो जाती शिक्षकों का आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा और कोई भी शिक्षक अतिरिक्त प्रभार ग्रहण नहीं करेगा। सभी ने सामूहिक रूप से बीईओ धौलादेवी को पत्र सौंपकर प्रभार छोड़ा। प्रभार त्यागने वाले शिक्षकों में बसंत कुमार भट्ट, त्रिवेन्द्र सिंह, खान उमैर असगर, किरण ज्योति, सुनीता राय, सुनीता नेगी, संजय सिंह, डा० बृजेश कुमार डसीला, मनीष कुमार, राकेश कुमार, विक्रम अनिरुद्ध प्रताप साह, रमेश चंद्र जोशी, पूरन चंद्र पांडे, दिवेश, सुमन बोहरा, राजेंद्र लाल वर्मा, दीपक कुमार, निर्मला मेहता,नंदी आर्या, अनिल कुमार, ललित मोहन आदि शामिल हैं।



