पंचायत चुनाव 2025 की चेकिंग के दौरान कैंटर में आग, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
सोमेश्वर। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर चल रही सघन जांच के दौरान सोमेश्वर पुलिस ने देर रात एक बड़े अवैध शराब तस्करी रैकेट का खुलासा किया। पथरिया-मजखाली मार्ग पर एक कैंटर (UK04CC-1994) में भीषण आग लगने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस को मौके पर कैंटर से तेज लपटें निकलती दिखीं। आग बुझाने के प्रारंभिक प्रयास असफल रहे, जिसके बाद रानीखेत से दमकल विभाग की टीम को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद कैंटर की तलाशी में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने कैंटर से 840 बोतलें, 168 अध्धे और 8208 पव्वे (McDowell No.1 Whisky) बरामद किए। हालांकि, आग के कारण कई पेटियां जलकर राख हो चुकी थीं। पुलिस ने इस मामले में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार अभियुक्त की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है।
सोमेश्वर पुलिस के इस ऑपरेशन को पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। जांच जारी है और पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है।