bus acci 3

रुद्रप्रयाग बस हादसा: 9 लापता, 3 की मौत, रेस्क्यू में चुनौतियां

रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाइवे पर बस हादसा: 9 लापता, 3 की मौत, रेस्क्यू में चुनौतियां

 

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाइवे पर गुरुवार सुबह घोलतीर इलाके में हुए एक भीषण बस (टेंपो ट्रैवलर) हादसे में 9 लोग अब तक लापता हैं, जबकि 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसे में अलकनंदा नदी में समाई बस को भी अब तक खोजा नहीं जा सका है। लापता लोगों के जीवित बचने की संभावना बेहद कम है।

 

हादसे में केवल वही लोग बच पाए, जो टेंपो ट्रैवलर से कूद गए या खिड़कियों से बाहर छिटक गए। बचे लोगों में चालक सुमित सहित कई यात्री शामिल हैं, जो खाई में गिरकर नदी के किनारे तक पहुंचे। वहीं, बस के साथ नदी में गिरे लोग लापता हैं।

 

तत्काल सूचना ने शुरू कराया रेस्क्यू

 

नदी के दूसरी ओर बसे भटवाड़ी गांव के शिक्षक सत्येंद्र सिंह भंडारी ने हादसे की सूचना तुरंत जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को दी, जिसके बाद रेस्क्यू अभियान शुरू हुआ।

 

रेस्क्यू में क्यों आ रही दिक्कत?

 

उत्तराखंड में जारी मॉनसून की बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं। अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है और पानी मटमैला होने के कारण दृश्यता शून्य है। गोताखोरों के लिए नदी का तेज बहाव और मटमैला पानी बड़ी चुनौती बना हुआ है। इन परिस्थितियों ने सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन को जटिल बना दिया है।

 

प्रशासन और रेस्क्यू टीमें सक्रिय

 

जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीमें पूरे प्रयासों के साथ अलकनंदा नदी में खोजबीन कर रही हैं। रुद्रप्रयाग के घोलतीर में हुए इस दुखद हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य अब भी जारी हैं, लेकिन प्राकृतिक चुनौतियों ने इस अभियान को और कठिन बना दिया है। प्रशासन का पूरा ध्यान नदी में लापता लोगों और बस की खोज पर केंद्रित है।

 

लापता लोगों की सूची —

1- रवि भवसार, उम्र-28 वर्ष, निवासी उदयपुर, शास्त्री सर्किल, राजस्थान

2- मौली सोनी, उम्र-19 वर्ष, निवासी एफ 801 सिलिकॉन पैलेस बाम्बे मार्केट, पूना कुभंरिया रोड गुजरात

3- ललित कुमार सोनी, उम्र 48 वर्ष, निवासी प्रताप चौक गोगुण्डा, राजस्थान

4- संजय सोनी, उम्र 55 वर्ष, निवासी उदयपुर, शास्त्री सर्किल राजस्थान

5- मयूरी, उम्र 24 वर्ष, निवासी सूरत, गुजरात।

6- चेतना सोनी, उम्र 52 वर्ष, निवासी उदयपुर, राजस्थान

7- चेष्ठा, उम्र-12 वर्ष, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, आईमाता चौक, सूरत, गुजरात

8- कट्टा रंजना अशोक, उम्र-54, निवासी थाणे मीरा रोड़, महाराष्ट्र

9- सुशीला सोनी, उम्र 77 वर्ष, निवासी शास्त्री सर्किल, उदयपुर, राजस्थान।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *