IMG 20251122 195420

दो दिवसीय जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता सम्पन्न

कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में आयोजित की गई थी संस्कृत प्रतियोगिता

IMG 20251122 145659

अल्मोड़ा। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई है। कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में कुल छह प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें सभी ग्यारह विकासखंडों के होनहार विद्या​र्थियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कनिष्ठ वर्ग की नाटक प्रतियोगिता में संस्कार भारतीय संस्कृत विद्यालय झीपा सल्ट, नृत्य में गोविंद मेमोरियल स्प्रिंग फील्ड हाई स्कूल रानीखेत, समूह गान में अटल उत्कृष्ट राइंका द्वाराहाट, संस्कृत वाद विवाद में संस्कार भारती झीपा, आशुभाषण में गोविंद मेमोरियल रानीखेत एवं श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में विजडम कॉन्वेंट हाईस्कूल चौखुटिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि वरिष्ठ वर्ग की नाटक प्रतियोगिता में आर्य कन्या इंटर कॉलेज, समूह गान में कल्याणी का वेद वेदांग विद्यालय कनरा डोल, संस्कृत वाद विवाद व आशुभाषण में संस्कार भारतीय संस्कृत विद्यालय झीपा तथा श्लोकाच्चारण में श्री शक्तिपीठम संस्कृत विद्यालय मानीला ने बाजी मारी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कृत हमारी प्राचीन भाषा है। ऐसे आयोजनों से संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही यह भाषा नई पीढ़ी तक पहुंचेगी।

 

यहां प्रतियोगिता की जिला संयोजक डॉ. दीपा गुप्ता, सहसंयोजक डॉ ललित मोहन तिवारी, गोविंद रावत, दीप पांडे, आनंद बल्लभ पांडे, सुशील तिवारी, उमेश शर्मा और कैलाश नयाल आदि मौजूद रहे। संचालन गोविंद रावत और नारायण दत्त भट्ट ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *