IMG 20251009 WA0019

ब्लॉक विज्ञान संगोष्ठी में चिराग और हेम रहे अव्वल

IMG 20251009 212105

ब्लॉक विज्ञान संगोष्ठी में चिराग और हेम रहे अव्वल

 

 

 

धौलादेवी विकासखण्ड में ब्लॉक विज्ञान संगोष्ठी बुधवार दिनांक 08 10 2025 को राजकीय इंटर कालेज गरूड़ाबांज में सम्पन्न हुई। संगोष्ठी का शुभारम्भ उपखण्ड शिक्षा अधिकारी दीक्षा बेलवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने संगोष्ठी के विषय क्वांटम युग के आरंभ पर बोलते हुए कहा कि आज हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। हम विज्ञान के बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। जिस तरह दुनिया आगे बढ़ रही है उसमें अब क्वांटम तकनीकी का विशेष महत्व है।

 

संगोष्ठी में विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों के आये छात्र छात्राओं ने संगोष्ठी के विषय क्वांटम युग का आरंभ सम्भावना एवं चुनौतियां विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। जिसमें राजकीय इण्टर कॉलेज खेती के चिराग उप्रेती ने प्रथम, राउमावि चेलछीना के हेम पाण्डे ने द्वितीय, राजकीय इण्टर कॉलेज दयूनाथल की साक्षी बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य मोनिका वर्मा ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ धौलादेवी के ब्लॉक मंत्री नितेश काण्डपाल ने व्यक्तिगत रूप से विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संगोष्ठी का संचालन ब्लॉक विज्ञान समन्वयक जीवन लाल साह एवं रेखा जोशी ने संयुक्त रूप से किया। संगोष्ठी के निर्णायक ललिता गैड़ा, गौरव डालाकोटी, नवीन कुमार रहे। इस मौके पर हीरा डोभाल, भगवंत रावत, नवनीत कुमार, दीपिका हयांकी दुग्ताल, जीवन लाल, लक्ष्मण रावत, विवेक सुयाल, विनीता जोशी, दीप्ति पंत, मेघा मनराल, गुलरेज खान इन्द्रा, पूनम, मनीष कुमार, मनीष पाण्डे, रेखा जोशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *