IMG 20250930 150336

उच्चाधिकारियों के आदेश पर राशिसं अल्मोड़ा ने जताया रोष

उच्चाधिकारियों के आदेश पर राशिसं अल्मोड़ा ने जताया रोष

 

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक के 27 सितंबर को जारी आदेश में शिक्षकों का अनापत्ति प्रमाणपत्र निरस्त कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश पर राजकीय शिक्षक संघ ने आक्रोश व्यक्त कर निंदा की है। यहां जारी एक बयान में राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भुवन चिलवाल ने कहा कि विगत 18 अगस्त से राशिसं प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती परीक्षा निरस्त करने, शत प्रतिशत पदोन्नति, स्थानांतरण के साथ 34 सूत्रीय मांगों के लिए आंदोलनरत है। जिसमें शिक्षक लगातार प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती परीक्षा निरस्त कर पूर्व की भांति पदोन्नति से भरने की मांग कर रहे हैं। इस प्रकार के पत्र जारी कर महानिदेशक शिक्षकों के रोष को बढ़ा रहे हैं। जिससे आंदोलन समाप्त करवाने के बजाय और भी अधिक उग्र होगा। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने पूर्व में जो गलत वारिष्ठताएं निर्धारित की हैं। उनको ठीक करने के बजाय शिक्षकों के विरुद्ध उत्पीड़नात्मक पत्र जारी कर शिक्षकों को डराने का कार्य किया जा रहा हैं। शिक्षक इस प्रकार के आदेशों से डरने वाला नहीं है। प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश प्राप्त होते ही देहरादून में शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा।

जिला मंत्री राजू महरा ने कहा कि शिक्षकों की वरिष्ठता निर्धारण का मामला 2012 से न्यायालय में विचाराधीन है। पूर्व में ट्रिब्यूनल द्वारा विभाग को 3 माह में शिक्षकों की वरिष्ठता निर्धारण करने का आदेश दिया गया। लेकिन विभाग ने ट्रिब्यूनल के आदेश पर भी कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि निदेशालय में अधिकारियों की फौज बैठी है इसके बावजूद शिक्षकों की मामलों पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है तो ऐसे निदेशालय को बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांगों के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा गठित समिति व संगठन के मध्य वार्ता का क्रम जारी है। वार्ता के बीच में महानिदेशक और निदेशाक शिक्षकों को अपने आदेशों के माध्यम से धमकाने का कार्य कर रहे हैं। जबकि शिक्षक अवकास के दिनों में अपना धरना प्रदर्शन आयोजित कर रहे हैं। जो कि उनका मूल अधिकार भी है। इस प्रकार के पत्र जारी करने से स्पष्ट होता है कि सरकार वार्ता को विफल करने का प्रयास कर रही है। जो शिक्षकों के प्रति विभाग और सरकार के रवैये को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षकों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। सरकार इस आंदोलन को जितना अधिक दबाने का प्रयास करेगी।आंदोलन उतना अधिक उग्र होगा।और जब तक शिक्षकों की न्यायोचित मांग पूरी नहीं होती ये आंदोलन चलता रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *