IMG 20250823 WA0023

कल बीईओ कार्यालय में गरजेंगे शिक्षक

कल बीईओ कार्यालय में गरजेंगे शिक्षक

 

न्यूज़ डेस्क।  प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त किए जाने, शिक्षकों के प्रत्येक स्तर पर प्रमोशन किए जाने तथा शिक्षकों के स्थानांतरण किए जाने की मांग को लेकर कल खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय धौलादेवी में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के समस्त राजकीय शिक्षक धरना प्रदर्शन करेंगे।
राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक कार्यकारिणी धौलादेवी के ब्लॉक अध्यक्ष त्रिभुवन बिष्ट एवं ब्लॉक मंत्री नितेश कांडपाल ने बताया कि शिक्षक राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के बैनर तले अपनी जायज मांगों को लेकर विगत 18 अगस्त से चौक डाउन पर है। लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इससे शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि शिक्षक पाठशाला में देश के भविष्य का निर्माण करते हैं लेकिन अगर शासन में उनकी ही कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो इसका उनके मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक एक ही पद पर 20-30 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक और शैक्षणिक संवर्ग बनाकर पहले ही सरकार ने शिक्षकों के पदोन्नति के अवसरों को कम कर दिया है। अब पदोन्नति के पदों पर भी सरकार सीधी भर्ती करने की मंशा रख रही है। जिससे शिक्षकों के पदोन्नति के अवसर बिल्कुल खत्म हो जाएंगे। इसके अलावा कई शिक्षकों को स्थानांतरण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे वह दुर्गम क्षेत्र के विद्यालयों में ही कई वर्षों से जमे हुए। इन सभी मांगों को लेकर प्रांतीय पदाधिकारीयों द्वारा शासन से कई बार वार्ता की जा चुकी है। इसी क्रम में अब 25 अगस्त को शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दे रहे हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों से इस धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग कर इसे सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *