IMG 20250719 205350

उत्तराखंड में बालिका शिक्षा और आधुनिक शैक्षिक सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए एमओयू

उत्तराखंड में बालिका शिक्षा और आधुनिक शैक्षिक सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए एमओयू

देहरादून, 10 अगस्त 2025: उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा विभाग और शैलहरी धरोवर ट्रस्ट के बीच बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने तथा सरकारी स्कूलों में आधुनिक शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और ट्रस्ट की निदेशक, प्रसिद्ध अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी उपस्थित रहीं।

एमओयू के तहत शैलहरी धरोवर ट्रस्ट सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, साइंस लैब, कौशल शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य शिविर जैसी पहल लागू करेगा। इसके अतिरिक्त, ट्रस्ट कुछ गांवों को गोद लेकर उन्हें आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य करेगा।

शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने ट्रस्ट से डिजिटल शिक्षा, कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस तरह के सहयोग से राज्य के शैक्षिक परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव आएंगे।

वहीं, हिमानी शिवपुरी ने विद्यालयों और बच्चों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “हमारी संस्था भविष्य में और अधिक विद्यालयों और गांवों तक अपनी सहायता का विस्तार करेगी, ताकि शिक्षा और विकास के क्षेत्र में ठोस योगदान दिया जा सके।”

इस अवसर पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती, उप निदेशक जगदीश प्रसाद काला, पंकज शर्मा, रमेश तोमर, शैलेन्द्र रावत, सलाहकार मदन मोहन जोशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *