पंचायत चुनाव में हार से आहत युवक ने खाया जहर, मौत
लालकुआं, 1 अगस्त 2025: पंचायत चुनाव में समर्थित उम्मीदवारों की हार से आहत 32 वर्षीय युवक ललित आर्या ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। यह दुखद घटना लालकुआं के बिंदुखत्ता क्षेत्र के इमलीघाट में गौला नदी के किनारे हुई। ललित की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
शांतिपुरी के नया प्लाट खमिया नंबर-चार निवासी ललित ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद की उम्मीदवार बबिता रौतेला और बीडीसी प्रत्याशी दीप्ति पांडा के लिए जमकर प्रचार किया था। गुरुवार को आए परिणामों में दोनों की हार से वह गहरे सदमे में था। बताया जाता है कि कुछ लोगों के तानों ने उसे और दुखी कर दिया।
दोपहर करीब 2:48 बजे ललित ने अपने दोस्त अनिल कुमार को गौला नदी के किनारे बुलाया। वहां पहुंचने पर अनिल ने ललित को उल्टियां करते हुए रेत पर पड़ा देखा। उसकी जेब से जहर का पैकेट मिला। ललित ने बताया कि हार और तानों से आहत होकर उसने यह कदम उठाया। अनिल ने परिजनों को सूचना दी और दोस्तों की मदद से उसे रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन बाठला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ललित की तीन साल पहले शादी हुई थी और उनकी पत्नी छह माह की गर्भवती थी। अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाने वाले ललित अपने अजन्मे बच्चे का चेहरा देखे बिना दुनिया से चले गए। परिजनों और मित्रों का रो-रोकर बुरा हाल है।



