मुनस्यारी के दुर्गम मतदान केंद्र गोल्फा में कर्मचारी की मौत
मुनस्यारी (पिथौरागढ़), 23 जुलाई 2025: मुनस्यारी विकासखंड के सुदूरवर्ती गोल्फा मतदान केंद्र पर पंचायत चुनाव के लिए ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी की अचानक तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान टकाना गांव निवासी 43 वर्षीय मनीष पंत, पुत्र स्व. दिनेश पंत के रूप में हुई। वे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार, मनीष पंत पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए गोल्फा मतदान केंद्र पर ड्यूटी के लिए गए थे। मंगलवार शाम को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। साथी कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही मुनस्यारी से तहसीलदार वतन गुप्ता के नेतृत्व में एक चिकित्सक सहित राहत टीम गोल्फा के लिए रवाना हुई। हालांकि, टीम के आधे रास्ते में ही पहुंचने पर सूचना मिली कि मनीष पंत का निधन हो चुका है।
मुनस्यारी के उपजिलाधिकारी वैभव कांडपाल ने बताया कि तहसीलदार और जोनल पुलिस अधिकारी की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मनीष पंत की तबीयत बिगड़ने के बाद मृत्यु हो गई। विस्तृत जानकारी के लिए डॉक्टर की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
दुर्गम रास्तों से होकर पहुंचे थे कर्मचारी
गोल्फा में पंचायत भवन को मतदान केंद्र बनाया गया था। कर्मचारी मुनस्यारी तहसील मुख्यालय से चुनावी सामग्री लेकर वाहन से 34 किलोमीटर का सफर तय कर मदकोट, सेराघाट होते हुए फरवेकोट पहुंचे। इसके बाद, दो किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पैदल तय कर वे गोल्फा मतदान केंद्र तक पहुंचे थे।