नैनीताल: भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 21 जुलाई को नैनीताल जिले सहित उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके मद्देनजर “रेड अलर्ट” घोषित किया गया है। जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव और नदी-नालों में तेज बहाव जैसे संभावित आपदा जोखिमों को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए 21 जुलाई 2025 (सोमवार) को नैनीताल जिले के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
