लोडर दुर्घटनाग्रस्त: चालक की मौत, दो घायल
उत्तरकाशी, 17 जुलाई 2025: उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ विकासखंड के रौंतल गांव के समीप गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ईंटों से भरा एक लोडर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब लोडर वाहन अदनी रौंतल मोटर मार्ग पर जा रहा था। रौंतल गांव से लगभग 50 मीटर पहले वाहन अनियंत्रित होकर ऊपरी सड़क से नीचे जा गिरा। इस दुर्घटना में कुमराड़ा निवासी चालक अजय सिंह (32) पुत्र चंदन सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
वाहन में सवार परिचालक सूरज (26) पुत्र शैलेंद्र वाहन से छिटककर सड़क पर गिर पड़ा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। वहीं, रौंतल निवासी बुजुर्ग रामशंकर (72) पुत्र चंद्रमोहन लगभग दो घंटे तक वाहन के अंदर फंसे रहे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रामशंकर को वाहन से बाहर निकाला। दोनों घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल सूरज को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।
हादसे में मृत चालक का शव भी वाहन में फंस गया था। एसडीआरएफ ने कटर की मदद से वाहन के हिस्सों को काटकर शव को बाहर निकाला। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारण क्षेत्र में शोक की लहर है।