अल्मोड़ा: प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार 16 जुलाई को जनपद के भ्रमण पर आ रहे है।
उन्होंने बताया कि कल यानि 16 जुलाई को 10ः50 बजे देहरादून से प्रस्थान कर 11ः50 बजे गुरूड़ाबाज हैलीपैड, जागेश्वर पहुॅचेंगे। 12ः00 बजे गुरूड़ाबाज से प्रस्थान कर 12ः15 बजे जागेश्वर मन्दिर पहुॅचकर श्रावणी मेला-2025 के शुभारम्भ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
02ः00 बजे जागेश्वर मन्दिर से प्रस्थान कर 02ः05 बजे आरतोला पहुॅचकर हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 02ः25 बजे आरतोला से प्रस्थान कर 02ः35 बजे गुरूड़ाबाज पहुॅचकर देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।