Add a section header

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 22,429 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, 32,580 मैदान में

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 22,429 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, 32,580 मैदान में

 

देहरादून। उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 1,361 ग्राम प्रधानों सहित कुल 22,429 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। वहीं, 5,019 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं, जिसके बाद अब 32580 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बचे हैं।

 

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि विभिन्न पंचायत पदों के लिए कुल 60,028 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। नामांकन प्रक्रिया के बाद 11,082 पदों के लिए 32,580 प्रत्याशी अब भी मैदान में हैं। पहले चरण में 17,829 और दूसरे चरण में 14,751 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद होगा।

 

जिला और क्षेत्र पंचायत के लिए निर्विरोध निर्वाचन

जिला पंचायत सदस्य के लिए 8 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जबकि शेष 350 पदों के लिए 1,587 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 240 उम्मीदवार भी निर्विरोध चुने गए हैं, और बाकी 2,732 पदों के लिए 9,194 उम्मीदवार मैदान में हैं।

 

ग्राम पंचायत में भी निर्विरोध जीत

ग्राम पंचायत प्रधान के 1,361 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। अब 6,119 पदों के लिए 17,564 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे। वहीं, ग्राम पंचायत सदस्य के 20,820 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं, और शेष 1,881 पदों के लिए 4,235 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं।

 

पारदर्शिता और निष्पक्षता की प्रतिबद्धता

 

सचिव गोयल ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। आयोग ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं ताकि मतदाता स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *