रानीखेत में 1 किलो 435 ग्राम चरस बरामद
- रानीखेत के सुभाष चौक पर दो युवकों से 1.435 किग्रा चरस जब्त
- दोनों युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
- सोमेश्वर क्षेत्र में एक आरोपी से 96 पाउच अवैध देशी शराब बरामद
- पुलिस पंचायत चुनावों को लेकर सख्ती बरत रही है
- इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की नजर
पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान तेज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अल्मोड़ा जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को रानीखेत क्षेत्र में दो युवकों से बड़ी मात्रा में चरस बरामद की गई, वहीं सोमेश्वर थाना क्षेत्र में देशी शराब की अवैध खेप पकड़ी गई।
रानीखेत: दो युवकों से बरामद हुई 1.435 किग्रा चरस
कोतवाली रानीखेत पुलिस द्वारा सोमवार सुबह सुभाष चौक पर चेकिंग अभियान के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोका गया। जांच के दौरान दोनों सवार युवकों के पास से कुल 1 किलो 435 ग्राम चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकेश सिंह (21) पुत्र पुष्कर सिंह, ग्राम उमचिया पोस्ट तीजम थाना धारचूला, पिथौरागढ़ और अंकुश सिंह दानू (19) पुत्र नेत्र सिंह दानू, निवासी तीजम, पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। मुकेश के पास से 710 ग्राम और अंकुश के पास से 725 ग्राम चरस जब्त की गई।
NDPS एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
दोनों युवकों के खिलाफ NDPS अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें पुलिस टीम द्वारा जिला न्यायालय, अल्मोड़ा में पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक बिशनलाल, कैलाश चंद्र, हेड कांस्टेबल फिरोज खान और कांस्टेबल देवेंद्र सिंह शामिल थे।
सोमेश्वर: देशी शराब की अवैध तस्करी करते एक गिरफ्तार
सोमेश्वर थाना पुलिस ने सोमवार को कुटलगढ़-टाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान संजय वर्मा निवासी खाड़ी सुनार, सोमेश्वर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 96 पाउच अवैध देशी शराब बरामद की गई।
थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के बाद आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क
अल्मोड़ा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए पुलिस अलर्ट मोड में है। थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस इंटरनेट मीडिया पर भी सक्रिय निगरानी कर रही है।
इन घटनाओं ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि नशे की तस्करी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच चुकी है। ऐसे में स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहना होगा और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देना अनिवार्य है।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में पुलिस द्वारा की जा रही सख्त कार्यवाही से स्पष्ट है कि प्रशासन अब नशे के खिलाफ गंभीर कदम उठा रहा है। पंचायत चुनाव से पहले की गई ये कार्रवाइयां चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और शांति बनाए रखने में अहम साबित होंगी।