हल्द्वानी में सोशल मीडिया से शुरू हुई प्रेम कहानी में धोखे का खुलासा
हल्द्वानी, 02 जुलाई 2025: नैनीताल रोड स्थित ठंडी सड़क क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुई एक प्रेम कहानी में धोखे का खुलासा होने पर पति गुस्से में अपनी पत्नी को पीटने दौड़ा। मौका पाकर पत्नी वहां से भाग निकली।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सोशल मीडिया के माध्यम से हल्द्वानी की एक युवती से मुलाकात हुई। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम में बदल गया। युवती ने युवक को बताया कि वह शहर के ही एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। इस दावे पर भरोसा कर युवक ने रिश्ते को आगे बढ़ाया और एक साल पहले दोनों ने शादी कर ली।
शादी के बाद दोनों कुछ समय तक दिल्ली में रहे। इसके बाद युवती ने स्कूल में ड्यूटी का हवाला देकर हल्द्वानी में किराए के मकान में रहना शुरू किया। पति को पत्नी के दावों पर संदेह होने लगा, क्योंकि स्कूल से संबंधित सवालों पर वह हमेशा टालमटोल करती थी। संदेह को दूर करने के लिए पति ने छानबीन शुरू की।
मंगलवार को पति अपनी पत्नी को लेकर उस स्कूल के बाहर पहुंचा, जहां उसने शिक्षिका होने का दावा किया था। स्कूल में पत्नी की तस्वीर दिखाने पर किसी ने भी उसे शिक्षिका के रूप में नहीं पहचाना। यह जानकर पति का गुस्सा भड़क गया और उसने पत्नी को स्कूल के बाहर ही पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान पत्नी को मौका मिला और वह वहां से भाग निकली।
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना सोशल मीडिया के जरिए बने रिश्तों में विश्वास और पारदर्शिता की कमी को उजागर करती है।