कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य के लिए जारी की अपने अधिकृत प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
अल्मोड़ा। पंचायती चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इधर कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
जिसमें पूर्व स्पीकर व कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंद सिंह कुंजवाल की बहू सुनीता कुंजवाल को जागेश्वर विधानसभा की खॉकर सीट से अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया हैं। मंगलवार को पार्टी कार्यालय में कई घंटो तक हुई बैठक में जिला प्रभारी धीरेंद्र प्रताप और कांग्रेस के कई नेताओं के बीच रायशुमारी व गहन मंथन हुआ। जिसके बाद अधिकृत प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई है। जागेश्वर विधानसभा की सभी सीटों पर सहमति बन चुकी है। हालांकि, बाकी की 33 सीटों पर अधिकृत प्रत्याशियों के लिए कांग्रेस में मंथन चल रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कल यानि बुधवार तक दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है।



