thick dark black heavy storm clouds covered summer sunset sky horizon gale speed wind blowing (1)

अगले कुछ घंटों में भारी से भारी बारिश की आशंका, रेड अलर्ट

न्यूज़ डेस्क। मौसम विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अगले कुछ घंटों में यानी रात 9 बजे तक जनपद देहरादून, हरिद्वार, पौडी, रूद्र प्रयाग, टेहरी, उत्तर काशी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ, उधम सिंह नगर में पृथक स्थान यथापुरोला, जानकी चाटी, बड़कोट, देवप्रयाग, लक्सर, रायवाला, लेंसडौन, बाजपुर, चौखुटिया, रानीखेत में तथा इनके आस—पास के क्षेत्रों में तीव्र वर्षा होने की संभावना है।

राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी एवं दिहरी जनपदों में कुछ जगह भारी से बहुत भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की प्रबल आशंका है। रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। राज्य के अन्य जनपदों के लिए भी सोमवार देर रात का अलर्ट जारी किया गया है।

 

इसके अलावा 01 से 04 जुलाई तक भी राज्य के विभिन्न जनपदों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। 1 व 2 जुलाई का रेड अलर्ट है, जबकि 3 के बाद येलो अलर्ट जारी किया गया है। जारी चेतावनी में आम जनता से अपील की गई है कि पहाड़ी मार्गों पर भूस्खलन, पत्थर गिरने आदि की आशंका के चलते जानें से बचें। साथ ही बरसाती नदी व नालों से पर्याप्त दूरी बनाये रखें। बेवजह घर से खतरे वाले स्थानों की ओर न निकलें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *