देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी है।
आयोग के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में 19 जून को आरक्षण की स्थिति पूर्ण कर ली गई थी। हरिद्वार जनपद को छोड़ 12 जनपदों में चुनाव होंगे। इसको लेकर जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी 23 जून को अधिसूचना जारी करेंगे।
इस कार्यक्रम के अनुसार नामांकन की कार्यवाही 25 जून से 28 जून तक चलेगी। जिसमें प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन होगा।
नामांकन पत्रों की जांच 29 जून से 1 जुलाई तक होगी, नाम वापसी की तिथि 2 जुलाई तय की गई है। निर्वाचन दो चरण में होगा, पहले चरण में सिंबल 3 जुलाई को मिलेंगे, 10 जुलाई को प्रथम चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण में सिंबल 8 जुलाई को मिलेंगे। दूसरे चरण का मतदान 15 जुलाई को होगा जब कि मतगणना 19 जुलाई को होगी ।