अब खंड शिक्षा अधिकारी भी घोषित कर सकेंगे स्कूलों में अवकाश
मानसून को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। डीएम ने शिक्षा विभाग के लिए आदेश जारी किए है। आदेश में कहा कि भारी बारिश के दौरान नदी नाले उफान पर आए तो खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर सकते है। डीएम आलोक कुमार पांडेय ने की कहा कि मौसम को लेकर चेतावनी जारी होने पर ऐसे विद्यालयों जहां पर आने-जाने के लिए छात्र-छात्राओं को नदी-नाले बिना पुल या पानी से होते हुए पार करना पड़ता है। इस दौरान किसी बड़ी घटना का हर समय अंदेशा बना रहता है। ऐसी परिस्थिति में जब तक आवागमन सुरक्षित न हो तब तक बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है। यदि किसी भी ब्लॉक में इस प्रकार की परेशानी सामने आती है तो संबंधित ब्लॉक के बीईओ शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में अवकाश कर सकते हैं। कहा कि बीईओ मानसून सत्र में वर्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में अवकाश घोषित करने संबंधी सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र अल्मोड़ा के दूरभाष संख्या-05962-237874, 237875, 7900433294 और ई-मेल ddmo.alm@gmail.com के माध्यम से अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करेंगे।



