रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अवैध सवारी ढोने वाली दो एम्बुलेंस सीज
रुद्रप्रयाग, 17 जून 2025: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गुरुवार को पुलिस ने दो एम्बुलेंस को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया। ये एम्बुलेंस अवैध रूप से सवारी ढोते हुए पकड़ी गईं। जानकारी के अनुसार, दोनों एम्बुलेंस हूटर बजाते हुए तेज गति से सोनप्रयाग बाजार से गौरीकुंड की ओर जा रही थीं, जबकि यात्रा मार्ग पर कोई आपात स्थिति या स्वास्थ्य संबंधी सूचना नहीं थी।
पुलिस द्वारा यात्रा मार्ग पर एम्बुलेंस जैसी आवश्यक सेवाओं को यातायात जाम से बचाने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाती है। शक के आधार पर पुलिस ने जब इन एम्बुलेंस की जांच की, तो पाया गया कि इनमें अवैध रूप से सवारियां बिठाकर गौरीकुंड ले जाया जा रहा था। पूछताछ में चालकों ने बताया कि वे हरिद्वार से लग्जरी/एसी एम्बुलेंस बुक कर सवारियां लेकर आए थे। स्वास्थ्य विभाग को इन एम्बुलेंस की गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं थी।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों एम्बुलेंस से सवारियों को उतारकर उन्हें मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया। पुलिस का कहना है कि यात्रा मार्ग पर इस तरह की अनियमितताओं को रोकने के लिए सख्ती से निगरानी की जा रही है।



