IMG 20250531 WA0002

चमोली के जिलाधिकारी की सादगी भरी शादी बनी चर्चा का विषय

चमोली: जहां लोग शादी-विवाह में दिखावे और फिजूलखर्ची को प्राथमिकता देते हैं, वहीं उत्तराखंड के चमोली जिले के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने अपनी सादगी भरी शादी से एक अनूठी मिसाल कायम की है। आमतौर पर किसी बड़े अधिकारी की शादी में भव्यता और वीवीआईपी अंदाज देखने को मिलता है, लेकिन संदीप तिवारी ने अपनी शादी को बेहद सादगी के साथ संपन्न कर सभी का ध्यान खींचा।

संदीप तिवारी ने हाल ही में डॉ. पूजा डालाकोटी के साथ विवाह रचाया। यह शादी बिना किसी तामझाम के, सामान्य रीति-रिवाजों के साथ चमोली के गोपेश्वर में स्थित भगवान गोपीनाथ मंदिर में संपन्न हुई। व्यस्त प्रशासनिक जिम्मेदारियों के बीच समय निकालकर उन्होंने मंदिर में आशीर्वाद लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। उनकी पत्नी डॉ. पूजा, हल्द्वानी के तीनपानी क्षेत्र की निवासी हैं और वर्तमान में सुशीला तिवारी अस्पताल के ईएनटी विभाग में सेवारत हैं।

संदीप तिवारी ने बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी पूजा ने धार्मिक मान्यताओं के साथ सादगी से शादी करने का फैसला लिया। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले संदीप ने कहा कि उनकी संस्कृति में शादी के रीति-रिवाज कुछ अलग होते हैं, इसलिए उन्होंने मंदिर में विवाह का निर्णय लिया।

हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी संदीप तिवारी उत्तराखंड में छह वर्षों से सरकारी सेवा में हैं। वह पहले एसडीएम, नैनीताल में सीडीओ और कुमाऊं मंडल के एमडी रह चुके हैं। वर्तमान में चमोली के जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत संदीप तिवारी अपनी कार्यकुशलता, नवाचार और जनसेवा के लिए जाने जाते हैं। उनकी यह सादगी भरी शादी समाज के लिए प्रेरणा बन गई है, जो दर्शाती है कि सादगी ही जीवन की सच्ची शोभा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *