IMG 20250530 WA0021

अल्मोड़ा: कर्मचारियों ने उठाई ओपीएस की मांग

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के बैनर तले चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में तिलाड़ी शहीद दिवस पर सभा हुई। सभा में कार्मिकों ने तिलाड़ी घटना में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आयोजित सभा में एन एम ओ पी एस के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष राजू महरा ने कहा कि उत्तराखंड से सदैव ही काले कानूनों के खिलाफ आवाज उठती रही है। एनपीएस और यूपीएस भी ऐसी ही काली नीतियां हैं जिसका समस्त कार्मिक व शिक्षक विरोध कर रहे हैं। सरकार का अब तक पुरानी पेंशन बहाल ना किया जाना यह दिखाता है कि सरकार पूरी तरह कार्मिक विरोधी हो चुकी है। उन्होंने अब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होने पर नाराजगी जताई। सभा की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष गणेश भंडारी ने कहा कि पिछले कई सालों से कार्मिक सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। जिससे कार्मिकों में गहरा रोष व्याप्त है। प्राथमिक संगठन के जिला मंत्री जगदीश भंडारी ने कहा कि पुरानी पेंशन लागू करने के बजाय इसकी जगह यूनिफाइड पेंशन स्कीम जैसी योजनाओं को लाकर कार्मिकों को गुमराह किया जा रहा है। जिसका संगठित होकर विरोध किया जाएगा। सभा में जिला संयोजक डॉ मनोज कुमार जोशी, प्रान्तीय कोर कमेटी सदस्य धीरेंद्र कुमार पाठक ने सभी कार्मिकों से एन एम ओ पी एस के बैनर तले एकजुट होकर एनपीएस और यूपीएस की खिलाफत करने का आह्वान किया। सभा को पूनम साह, ललित तिवारी, भारत भूषण जोशी, अनिल काण्डपाल, महेंद्र गुसाईं, मदन भण्डारी, संजय जोशी आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी, डॉ गिरिजा भूषण जोशी, उपाध्यक्ष मीनाक्षी जोशी, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष हिमांशु तिवारी, हेम तिवारी, अशोक बनकोटी, हरवंश बिष्ट, रेवत चौहान, निलेश उपाध्याय, नितेश कांडपाल, चन्द्रकला वर्मा, राधा लस्पाल, मेघा मनराल, रीना, हिमानी भंडारी, निर्मला भोज चौहान, जीवन लाल साह, डॉ. जीएस रावत, नरेश पाण्डे, खुशहाल सिंह महर, किशोर सिंह मनराल, मोनिका वर्मा, दीपा उप्रेती, रेखा जोशी, शोभा मिराल, मेघा मनराल, पूनम साह, बीना तिवार,भोला दत्त पंत, हीरा सिंह डोबाल, सुरेंद्र सिंह, हरिविलास पनेरू, गजेन्द्र बिष्ट, गोकुल आर्या, राजू लटवाल, महेंद्र कुमार, देवेश सिंह, सुशील चंद्र तिवारी, महेंद्र लाल, रेनू रावत, राजेन्द्र रावत, रेखा जोशी, चंदन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *