WhatsApp Image 2025 05 29 at 16.43.14 1

31 मई के बाद होगी आर पार की लड़ाई – राम सिंह चौहान

राजकीय शिक्षक संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक हल्द्वानी में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और संचालन महामंत्री रमेश पैन्यूली ने किया।


बैठक में पदोन्नति पर अपनी बात रखते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि सभी विभागों में कार्मिकों की पदोन्नतियां हो रही हैं। लेकिन शिक्षकों को इससे वंचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन के द्वारा विभाग को 31 मई तक का अल्टीमेटम दिया गया है। यदि तब तक पदोन्नति नहीं होती तो फिर आर पार की लड़ाई के लिए आन्दोलन छेड़ दिया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी। बैठक में सभी नव निर्वाचित ब्लॉक कार्यकारिणियों एवं जिला कार्यकारिणियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाण, मंडल अध्यक्ष गढ़वाल श्याम सिंह सरियाल, मंत्री हेमन्त पैन्यूली, मंडल अध्यक्ष कुमाऊं गोकुल मर्तोलिया, मंत्री रविशंकर, भूपाल सिंह चिलवाल, जगदीश अधिकारी, राजू महरा, गोपाल पंत, प्रवीण रावल, नरेंद्र गोस्वामी, खुशहाल महर, कविता कपकोटी, मीनाक्षी जोशी, मृणाल नेगी, गिरीश जोशी, लता वर्मा, कुलदीप जोशी, दीपक शर्मा, राधा लस्पाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *